दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कैसे चोरों ने फिल्मी अंदाज में उडाया ₹ 48 लाख के पान मसाले से भरी गाड़ी

कर्नाटक में फिल्मी अंदाज में पान मसाले की चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने पान मसाले वाले वाहन चालक का अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन और सामान को बरामद कर लिया है. हालांकि आरोपी फरार हैं.

पान मसाले से भरी वाहन
पान मसाले से भरी वाहन

By

Published : May 22, 2021, 8:12 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में फिल्मी अंदाज में पान मसाले की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने पान मसाले वाले वाहन चालक का अपहरण कर 48 लाख के पान मसाले से भरी गाड़ी लेकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन और सामान को बरामद कर लिया है.

बता दें 20 मई को एक वाहन 48 लाख रुपये का पान मसाला लेकर विल्सन गार्डन के गोदाम से रायचूर के सिंदगी जा रहा था, उसी बीच मैसूर रोड के नयनदहल्ली में ऑटो चालक ने वाहन के सामने ऑटो लगा दिया और दुर्घटनाग्रस्त होने का आरोप लगाया. ऑटो में 3 लोग सवार थे. जिसके बाद ऑटो में मौजूद लोगों ने वाहन ड्राइवर का अपहरण कर लिया और वाहन सहित 48 लाख के पान मसाले को लेकर फरार हो गए.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश में पान मसाले के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध

इसी बीच ड्राइवर ने अपहरणकर्ताओं से किसी तरह बचकर दोस्तों को फोन किया और अपहरण का स्थान बता दिया, जिसके बाद पुलिस बताए पते पर पहुंचकर वाहन सहित 48 लाख के पान मसाला को बरामद किया, हालांकि आरोपी फरार हो गए हैं.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details