तरनतारन : पाकिस्तान की ओर से अक्सर ड्रोन के भारतीय सीमा में घुसने (pak drones enters india border) की खबरें आती रहती हैं. इस बीच शनिवार रात को भी पाकिस्तानी ड्रोन्स को फिर से भारतीय सीमा के अंदर देखा गया. जानकारी के अनुसार, पंजाब के तरनतारन जिला अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खेमकरण में एक पाकिस्तानी ड्रोन बीयूपी लाइनों के माध्यम से भारत में प्रवेश किया.
भारत की सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की 95 राउंड फायरिंग
पाकिस्तानी ड्रोन्स शनिवार देर रात को भारतीय सीमा के अंदर देखा गया. सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान फौरन हरकत में आए और ड्रोन को नीचे उतारने के लिए करीब 85 से 90 राउंड फायरिंग की. इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया.
पाकिस्तानी ड्रोन
इसके बाद सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान फौरन हरकत में आए और ड्रोन को नीचे उतारने के लिए करीब 85 से 90 राउंड फायरिंग की. इसके बाद ड्रोन कुछ देर बाद पाकिस्तान लौट आया. अभी तक कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस और बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान जारी है.
पढ़ें :BSF को जल्द मिलेगा एंटी ड्रोन गन, पाकिस्तान से सटी सीमा पर होंगे तैनात