दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिरोजपुर में पाकिस्तानी बच्चे ने भारत-पाकिस्तान सीमा पार की

शुक्रवार को देर रात एक पाकिस्तानी बच्चा भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत के पंजाब में घुस गया. जिसे बाद में पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया.

Pakistani child arrives in India by mistake
फिरोजपुर में पाकिस्तानी बच्चे ने भारत-पाकिस्तान सीमा पार की

By

Published : Jul 2, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 10:44 AM IST

फिरोजपुर: पंजाब का अधिकांश भाग पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है और इसके कारण कई पाकिस्तानी गलती से पंजाब के भीतर भारत में प्रवेश कर जाते हैं. देर रात एक पाकिस्तानी बच्चा भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस गया. बच्चे की उम्र करीब 3 साल बताई जा रही है. बता दें कि यह बच्चा जब भारत की सीमा में घुसा तो ड्यूटी पर तैनात चौकस बॉर्डर गार्ड्स ने बच्चे की हरकत देखी और उसे आगे आने दिया. जब लड़का आगे आया, तो ड्यूटी पर मौजूद गार्डों ने उसे उठा लिया और सुरक्षित निकाल लिया.

पढ़ें: पंजाब पुलिस ने लॉरेंस-रिंदा गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर 7 संभावित हत्याओं को टाला

लड़का अपना नाम या पता देने के लिए बहुत छोटा था, उसके मुंह से केवल 'पापा-पापा' कह रहा था. वह बहुत डरा हुआ था. सीमा प्रहरियों ने उसके खाने-पीने की व्यवस्था की. और बिना देर किए भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी रेंजर के साथ संपर्क स्थापित किया. एक अलग बच्चे को उसके परिवार के साथ फिर से मिला दिया.

Last Updated : Jul 2, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details