दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत विरोधी आतंकवाद बंद करे पाकिस्तान : राज्य सभा उपसभापति हरिवंश - सांसद कार्तिकेय शर्मा

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल ने रवांडा के किगाली में अंतर संसदीय संघ की 145वीं बैठक में भाग लिया. सांसद अपराजिता सारंगी आईपीयू की कार्यकारी समिति की सदस्य निर्वाचित हुई हैं. इस दौरान भारत ने आतंकवाद मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद बंद करना चाहिए.

rs dy chairman harivansh
आरएस डिप्टी चेयरमैन हरिवंश

By

Published : Oct 13, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:08 PM IST

नई दिल्ली :अफ्रीकी देशरवांडा में 145 वीं आईपीयू विधानसभा में पाकिस्तान के कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने जमकर लताड़ लगाई है. राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश (RS Dy Chairman Harivansh) ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने फिर से इस मंच का दुरुपयोग किया और मेरे देश के खिलाफ झूठा प्रचार कर इस सभा को मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश की...'

आरएस डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने कहा कि पाकिस्तान को भारत विरोधी आतंकवाद को तुरंत बंद करना चाहिए. पीओजेके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकना चाहिए. पीओजेके की स्थिति में किसी भी भौतिक परिवर्तन को प्रभावित करने से बचना चाहिए और अपने अवैध कब्जे के तहत भारतीय क्षेत्रों को खाली करना चाहिए.

सांसद अपराजिता सारंगी आईपीयू की कार्यकारी समिति की सदस्य निर्वाचित : सांसद अपराजिता सारंगी रवांडा के किगाली में आयोजित बैठक के दौरान अंतर संसदीय संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य निर्वाचित हुईं हैं. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल ने रवांडा के किगाली में अंतर संसदीय संघ की 145वीं बैठक में भाग लिया.

इसमें कहा गया है कि एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) से अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की कार्यकारी समिति के लिये एक सदस्य का चुनाव करना था. इसके लिए समूह की ओर से नामांकन के लिए एक गुप्त मतदान का आयोजन किया गया था और इसमें सांसद अपराजिता सारंगी को जीत हासिल हुई .

बयान के अनुसार, सम्मेलन में सांसद विष्णु दयाल राम ने सतत विकास संबंधी स्थायी समिति की 'वनों के नकारात्मक कार्बन संतुलन की प्राप्ति हेतु संसदीय प्रयास' विषय पर हुई चर्चा में भाग लिया. सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 'अंतरराष्ट्रीय प्रवास के उच्च स्तर वाले देशों के स्थानीय और क्षेत्रीय विकास तथा राज्य प्रायोजित सहित सभी रूपों में मानव तस्करी और मानवाधिकारों के हनन को रोकने के लिए संसदीय प्रयास 'शीर्षक वाले प्रारूप प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लिया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी के लिए पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं- मीनाक्षी लेखी.

(एजेंसियां)

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details