नई दिल्ली :अफ्रीकी देशरवांडा में 145 वीं आईपीयू विधानसभा में पाकिस्तान के कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने जमकर लताड़ लगाई है. राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश (RS Dy Chairman Harivansh) ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने फिर से इस मंच का दुरुपयोग किया और मेरे देश के खिलाफ झूठा प्रचार कर इस सभा को मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश की...'
आरएस डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने कहा कि पाकिस्तान को भारत विरोधी आतंकवाद को तुरंत बंद करना चाहिए. पीओजेके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकना चाहिए. पीओजेके की स्थिति में किसी भी भौतिक परिवर्तन को प्रभावित करने से बचना चाहिए और अपने अवैध कब्जे के तहत भारतीय क्षेत्रों को खाली करना चाहिए.
सांसद अपराजिता सारंगी आईपीयू की कार्यकारी समिति की सदस्य निर्वाचित : सांसद अपराजिता सारंगी रवांडा के किगाली में आयोजित बैठक के दौरान अंतर संसदीय संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य निर्वाचित हुईं हैं. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल ने रवांडा के किगाली में अंतर संसदीय संघ की 145वीं बैठक में भाग लिया.