दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीना डाबी को मिला बेटे की मां बनने का आशीर्वाद, जैसलमेर कलेक्टर ने दिया फिर ये जवाब - Rajasthan Hindi News

जैसलमेर यूआईटी की ओर से पाकिस्तान से आए शरणार्थी परिवारों को आशियाना बनाने के मकसद से 40 बीघा जमीन मुहैया करवाई गई है. इस खुशखबरी को जानने के बाद विस्थापित परिवार खुश दिखाई दिए.

Jaisalmer collector Tina Dabi
Jaisalmer collector Tina Dabi

By

Published : May 25, 2023, 11:59 AM IST

टीना डाबी को मिला बेटे की मां बनने का आशीर्वाद

जैसलमेर. बीते कुछ दिनों से जैसलमेर में पाकिस्तानी विस्थापितों के आशियाने उजड़ने को लेकर खड़ा हुआ विवाद काफी सुर्खियां बटोर चुका है. ऐसे में विवादों से घिरी जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने बुधवार शाम को इन विस्थापितों से मुलाकात की. कलेक्टर डाबी ने मूलसागर गांव में जाकर पाक शरणार्थियों से मुलाकात की और उन्हें जगह देने के मसले पर चर्चा की. इस बीच कलेक्टर को अपने बीच देखकर पाक विस्थापितों के चेहरों पर रौनक आ गई. सभी विस्थापित परिवारों ने अपने बीच जमीन पर बैठी कलेक्टर की ओर से खैर-खबर पूछे जाने पर आभार जताया. वहीं, इस दौरान टीना डाबी को मिले आशीर्वाद की काफी चर्चा रही.

40 बीघा जमीन पर होंगे शिफ्ट : जैसलमेर यूआईटी की ओर से पाकिस्तान से आए शरणार्थी परिवारों को आशियाना बनाने के मकसद से 40 बीघा जमीन मुहैया करवाई गई है. इस खुशखबरी को जानने के बाद जहां एक ओर विस्थापित परिवार खुश दिखे. दूसरी ओर कलेक्टर टीना डाबी को इस सौगात के लिए पाकिस्तान के आई वृद्धा सुगनी देवी ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया.

पढ़ें :Maru Mahotsav 2023: कलेक्टर टीना डाबी ने दिया एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर

सुगनी देवी ने टीना डाबी को बेटे की मां बनने का आशीर्वाद दिया. इस पर कलेक्टर डाबी ने कहा कि बेटी हो तो भी दिक्कत नहीं है. इसके बाद जमीन आवंटन की खबर पर टीना डाबी का मुंह मीठा करवाया गया. इस दौरान टीना डाबी ने कहा कि जिला प्रशासन ने आपसे जो वादा किया था, सात दिन में वह वादा पूरा किया गया है. साथ ही यह भी बताया कि अब सरकार की पॉलिसी के मुताबिक पाक विस्थापित आराम से रह सकते हैं. गौरतलब है कि जैसलमेर के अमर सागर गांव में अतिक्रमण के आरोप को लेकर पाक शरणार्थियों को हटा दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details