जैसलमेर. बीते कुछ दिनों से जैसलमेर में पाकिस्तानी विस्थापितों के आशियाने उजड़ने को लेकर खड़ा हुआ विवाद काफी सुर्खियां बटोर चुका है. ऐसे में विवादों से घिरी जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने बुधवार शाम को इन विस्थापितों से मुलाकात की. कलेक्टर डाबी ने मूलसागर गांव में जाकर पाक शरणार्थियों से मुलाकात की और उन्हें जगह देने के मसले पर चर्चा की. इस बीच कलेक्टर को अपने बीच देखकर पाक विस्थापितों के चेहरों पर रौनक आ गई. सभी विस्थापित परिवारों ने अपने बीच जमीन पर बैठी कलेक्टर की ओर से खैर-खबर पूछे जाने पर आभार जताया. वहीं, इस दौरान टीना डाबी को मिले आशीर्वाद की काफी चर्चा रही.
40 बीघा जमीन पर होंगे शिफ्ट : जैसलमेर यूआईटी की ओर से पाकिस्तान से आए शरणार्थी परिवारों को आशियाना बनाने के मकसद से 40 बीघा जमीन मुहैया करवाई गई है. इस खुशखबरी को जानने के बाद जहां एक ओर विस्थापित परिवार खुश दिखे. दूसरी ओर कलेक्टर टीना डाबी को इस सौगात के लिए पाकिस्तान के आई वृद्धा सुगनी देवी ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया.