दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में यहां मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, लिखा है SGA

श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को सूरतगढ़ इलाके के गांव चक 4 पीपीएन के एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. गुब्बारा मिलने पर किसानों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया.

Pakistani Balloon in Rajasthan, Pak Airlines Balloon
राजस्थान में यहां मिला पाकिस्तानी गुब्बारा.

By

Published : Nov 29, 2022, 7:02 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा गुब्बारा मिला है. इस गुब्बारे पर अंग्रेजी में SGA लिखा है. सूचना पाकर (Pak Airlines Balloon Found in Sriganganagar) मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ? : सूरतगढ़ इलाके के गांव चक 4 पीपीएन के एक खेत में मिले इस गुब्बारे पर अंग्रेजी में SGA लिखा है. इसके साथ ही लगभग तीन फीट लंबे इस गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस भी अंकित है. यह गुब्बारा जहाज जैसे आकृति में बना हुआ है. स्लेटी रंग के इस गुब्बारे को जैसे ही किसानों ने देखा, वैसे ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है. इस गुब्बारे की गहनता से जांच की जा रही है.

पढ़ें :भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर के खेत में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस का गुब्बारा

पकिस्तान करता है नापाक हरकतें : पाकिस्तान लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ की नापाक हरकतें करता रहता है. पिछले हफ्ते ही श्रीकरणपुर के पास भारत-पाक सीमा पर एक पाक नागरिक ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे बीएसएफ के जवानों ने गोली मार कर घायल किया था और वापिस पकिस्तान को सौंप दिया था.

इसके साथ-साथ पाकिस्तान द्वारा जिले के लोगों के पास WhatsApp पर तरह-तरह के मैसेज भेज कर लालच देने का प्रयास किया जाता है. पकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भी अवैध रूप से हेरोइन तस्करी की कोशिश की जाती रही है. ऐसे में हर एंगल से (Investigation Started in PIA Balloon Case) इस गुब्बारे की जांच की जाएगी, ताकि पता लग सके यह गुब्बारा कहां से आया और उसका मकसद क्या था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details