पटना:कई साल की सेवा के बाद रिटायर होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, एक बार फिर देखने को मिला है. देश की मशहूर लोक गायिका पद्म भूषण (Padma Bhushan Sharda Sinha) को पिछले चार महीने से पेंशनही नहीं मिली है. शारदा सिन्हा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University) से रिटायर हुई थीं. उन्होंने अपनी एक मित्र की व्यथा भी लिखी है. उन्होंने बताया है कि किस तरह पेंशन नहीं मिलने से परेशान उनकी करीबी दोस्त इस दुनिया से रुखसत हो गई.
शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर लिखा है कि आखिर यह अंधेर कब तक झेलना होगा. उन्होंने लिखा है कि उनकी एक परम प्रिय मित्र डॉक्टर ईशा सिन्हा एलएनएसयू दरभंगा में पीजी हेड से रिटायर की थीं. आगे उन्होंने लिखा है कि जब से मैंने कॉलेज का शिक्षण कार्य शुरु किया था, तब से मेरे साथ सखी सहेली और न जाने कितने रूप में मेरा साथ देती रहीं. आज वे हमें अकेला छोड़ गईं. दो साल अपने शारीरिक कष्ट, व्याधि और मानसिक पीड़ा से लड़ती रहीं. अंतिम समय में उनके दिमाग पर अपने परिवार को अकेला छोड़ जाने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण था कि उनकी पेंशन की राशि पिछले 4-5 महीनों से नहीं मिली थी.