नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया डील मामले में आज पूर्व मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए पेश हुए. उनके साथ बाकी आरोपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. आज सुनवाई के दौरान कोर्ट के रीडर ने बताया कि जज एमके नागपाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. रीडर ने सभी आरोपियों की उपस्थिति दर्ज की.
इस मामले के एक आरोपी पीटर मुखर्जी को मिली अंतरिम जमानत भी सुनवाई की अगली तिथि तक बढ़ा दी गई है. मामले की अगली सुनवाई चार मई को होगी. बता दें कि पिछले 7 अप्रैल को पीटर मुखर्जी ने जमानत याचिका दायर की थी. इसके अलावा 24 मार्च को कोर्ट ने पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम समेत आठ आरोपियों को समन जारी किया था.
कौन-कौन सी हैं धाराएं
पिछले 24 मार्च को कोर्ट ने ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 70 के तहत दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. इस मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. उसके बाद ईडी ने 18 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 8, 12(2) और 13(1)(डी) के तहत आरोप लगाए हैं.