दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने दी थाेड़ी राहत, जानें किस राज्य काे मिले कितने टैंकर - oxygen express gives

काेराेना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है और इसके जरिए ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे राज्याें काे ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है. ऑक्सीजन की कमी से दम ताेड़ती राज्याें के अस्पतालाें काे थाेड़ी राहत जरूर मिली है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस

By

Published : Apr 28, 2021, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिेये ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे राज्याें काे ऑक्सीजन मुहैया कराने का काम शुरू कर दिया गया. इसके जरिये सबसे पहले बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र काे राहत देने की काेशिश की गई.

मंगलवार सुबह तक रेलवे ने उत्तर प्रदेश को 202 मीट्रिक टन, महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन और दिल्ली को 70 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की आपूर्ति की है.

वहीं मध्य प्रदेश को बुधवार तक 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होगा. इसके लिए 6 टैंकरों को बोकारो से जबलपुर और मंडीदीप (भोपाल के पास) के लिए रवाना कर दिया गया है.

मप्र के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य को 347 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की राेजाना आवश्यकता है, जबकि इसे 390 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति मिल रही थी, जिसे बाद में केंद्र सरकार द्वारा 20 अप्रैल को बढ़ाकर 445 मीट्रिक टन कर दिया गया और फिर इसे और बढ़ाकर 543 मीट्रिक टन कर दिया.

इस बीच, रेलवे ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए 3 टैंकर ऑक्सीजन बोकारो से भेजा जा रहा है. बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और कानपुर सहित यूपी के कई शहरों में काेराेना संक्रमिताें की बढ़ती संख्या की तुलना में माैजूदा सुविधाएं कम पड़ रही हैं.

मंगलवार की सुबह, दिल्ली काे रायगढ़ से लगभग 70 टन ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है. दिल्ली सरकार ने अनुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी को दैनिक आधार पर 700 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है.

इस बीच, केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को 378 टन ऑक्सीजन आवंटित किया गया. राज्य सरकार के अनुरोध के बाद, इसे बढ़ाकर 480 टन कर दिया गया.

बता दें कि विशाखापत्तनम से सबसे पहले सात टैंकरों के ऑक्सीजन एक्सप्रेस काे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली : ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों की सांसों के बीच खड़ी रही राजनीति की 'दीवार'

ऑक्सीजन टैंकर काे नागपुर और नासिक के स्टेशनों पर उतार दिए गए थे. राज्य में ऑक्सीजन की भारी कमी काे देखते हुए केंद्र ने महाराष्ट्र का काेटा 1646 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 1661 मीट्रिक टन कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details