नई दिल्ली: ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिेये ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे राज्याें काे ऑक्सीजन मुहैया कराने का काम शुरू कर दिया गया. इसके जरिये सबसे पहले बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र काे राहत देने की काेशिश की गई.
मंगलवार सुबह तक रेलवे ने उत्तर प्रदेश को 202 मीट्रिक टन, महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन और दिल्ली को 70 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की आपूर्ति की है.
वहीं मध्य प्रदेश को बुधवार तक 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होगा. इसके लिए 6 टैंकरों को बोकारो से जबलपुर और मंडीदीप (भोपाल के पास) के लिए रवाना कर दिया गया है.
मप्र के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य को 347 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की राेजाना आवश्यकता है, जबकि इसे 390 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति मिल रही थी, जिसे बाद में केंद्र सरकार द्वारा 20 अप्रैल को बढ़ाकर 445 मीट्रिक टन कर दिया गया और फिर इसे और बढ़ाकर 543 मीट्रिक टन कर दिया.
इस बीच, रेलवे ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए 3 टैंकर ऑक्सीजन बोकारो से भेजा जा रहा है. बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और कानपुर सहित यूपी के कई शहरों में काेराेना संक्रमिताें की बढ़ती संख्या की तुलना में माैजूदा सुविधाएं कम पड़ रही हैं.