दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - makeshift hospital

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 PM
top 10 news at 4 PM

By

Published : May 14, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गोवा में ऑक्सीजन की कमी से 76 मरीजों की मौत

राज्य में 13 मई को कोरोना के 2,491 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 13 मई की रात 13 और मरीजों की मौत की खबर मिली. बीती 13 मई की रात के मौत के आंकड़े को मिलाकर राज्य 24 घंटे में अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

2. गुजरात, असम सहित आठ राज्यों को कोवैक्सीन की खेप डिस्पैच: भारत बायोटेक

दिल्ली सरकार की वैक्सीन आपूर्ति को लेकर तीखी आलोचना सुनने के बाद भारत बायोटेक ने शुक्रवार को साफ किया कि उसने असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों को कोवैक्सीन की आपूर्ति की है.

3. कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबले के लिए युद्धस्तर पर हो रहा काम: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरोसा जताया कि देश कोरोना से इस लड़ाई में विजय हासिल करेगा. कोविड-19 महामारी को एक अदृश्य दुश्मन करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार इस महामारी की दूसरी लहर से मुकाबले के लिए युद्धस्तर पर कार्यरत है.

4. 'महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से अब तक 52 लोगों की मौत'

महाराष्ट्र में अब तक दुर्लभ और गंभीर फंगल संक्रमण ब्लैक फंगस से 52 लोगों की जान चली गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

5. भारत में करीब 995 रुपये में मिलेगी स्पूतनिक वी वैक्सीन

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कहा कि रूस से आयातित कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी 995.40 रुपये में मिलेगी.

6. बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही को-वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

देश के आईटी हब बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) में जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ ऐसी वैक्सीन तैयार की जा रही है, जिसे कमरे के 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में आसानी से रखा (Store) जा सकता है.

7. मलेरकोटला पंजाब का 23वां जिला होगा

पंजाब में नए जिले की घोषणा हो गई है. मलेरकोटला को राज्य का 23वां जिला बनाया गया है. यह संगरूर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

8. कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं मेकशिफ्ट अस्पताल

कोरोना संक्रमण की मौजूदा लहर में देशभर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार ने सुझाव दिया है कि मौजूदा संकट काल में लॉकडाउन और व्यापक टीकाकरण के साथ-साथ बड़े पैमाने पर अस्थायी अस्पतालों का निर्माण भारत के लिए मददगार साबित हो सकता है.

9. सड़क पर थूकने वालों से यूपी पुलिस ने वसूले 47 लाख रुपये

यूपी में बेवजह सड़क पर निकलने वाले और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान किया जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से लेकर मास्क न लगाने और सार्वजनिक भीड़ इकट्ठा करने जैसे मामलों में जुर्माना वसूला जा रहा है. यूपी पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से जुड़े नियमों के उल्लंघन करने वालों से एक साल में 250 करोड़ रुपये की वसूली की गई है.

10. कर्नाटक के मंत्री एक साल का अपना वेतन कोविड राहत कोष में दान करें : राज्य सरकार

कोरोना की दूसरी लहर के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होने से इससे निपटने के लिए कर्नाटक सरकार ने राज्य के मंत्रियों को अपना एक साल का वेतन कोविड राहत कोष में दान देने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details