दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोरोना टीका जून तक हो सकता है उपलब्ध

कोरोना के खिलाफ जंग में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोरोना टीका अगले साल के पूर्वार्ध में उपलब्ध हो सकता है. इस बात की जानकारी एस्ट्राजेनेका भारत प्रमुख गगनदीप सिंह ने दी.

कोरोना टीका
कोरोना टीका

By

Published : Dec 13, 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका अगले साल के पूर्वार्ध में देश में उपलब्ध हो सकता है. एस्ट्राजेनेका के भारत प्रमुख गगनदीप सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी.

फिक्की के 93वें वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि महामारी की वर्तमान स्थिति में टीके को व्यापक स्तर पर तथा समय रहते उपलब्ध कराना होगा. सिंह ने कहा कि हमने अप्रैल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ काम करना शुरू किया था.

पढ़ें-पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,254 नए मामले, 391 लोगों की मौत

वर्तमान में हम इस टीके के आपातकालीन उपयोग की उम्मीद कर रहे हैं. इसका मतलब है कि 2021 के पूर्वार्ध में यह टीका उपलब्ध हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details