नंदुरबार : आपने कई लग्जरी कार देखें होंगे, जिनकी कीमत लाखों करोड़ों में होंगी. लेकिन ऐसे घोड़े के बारे में नहीं सुना होगा, जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये (horse price 5 crores) है. यह घोड़ा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आयोजित मेले में प्रदर्शन में लाया गया है, जो सभी का ध्यानाकर्षण कर रहा है.
इस महंगे घोड़े का नाम 'रावण' है, जो पहली बार नासिक से सारंगखेड़ा घोड़ा प्रदर्शनी में लाया गया है. घोड़ा 'रावण' के मालिक असद सैय्यद (Asad Syed the owner of Ravan) कुल 10 घोड़े यहां प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए लाए हैं. दस में से सभी दस घोड़े काफी आकर्षक हैं. वही, इनकी कीमत भी काफी महंगी है. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा महंगा घोड़ा रावण है. इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये है. हालांकि, इसके मालिक असद इसे बेचना नहीं चाहते हैं.