दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद के मानसून सत्र में गतिरोध के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : ओवैसी

संसद के मानसून सत्र में जारी गतिरोध को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संसद में कामकाज नहीं होने के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Aug 2, 2021, 12:12 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 1:06 AM IST

ओवैसी
ओवैसी

हैदराबाद : संसद के मानसून सत्र के बार-बार स्थगित होने के साथ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM president Asaduddin Owaisi) ने रविवार को मौजूदा गतिरोध के लिए नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार (Narendra Modi government) को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि संसद में कामकाज नहीं होने के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.

हैदराबाद के सांसद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दल पेगासस मुद्दे, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मौत, किसानों के आंदोलन सहित कई मुद्दों को उठाना चाहते हैं लेकिन सरकार सुनने और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ओवैसी ने पूछा, 'संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. पेगासस पर बहस होने दें. सरकार क्यों डरी हुई है? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'विपक्ष चाहता है कि संसद चले, लेकिन आप (सरकार) नहीं चाहते कि यह चले. आप हंगामे के बीच विधेयकों को पारित करना चाहते हैं. क्या यही लोकतंत्र है?'

यह भी पढ़ें- AIMIM का आधिकारिक ट्विटर खाता हैक, बहाल किया गया

ओवैसी ने आरोप लगाया, 'क्या संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? विपक्ष संसद में बोलेगा. आपको सुनना होगा... चाहे आप इसे मानो या न मानो. हमें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है... अगर संसद नहीं चल रही है तो इसके लिए पूरी तरह से मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार है.'

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Aug 2, 2021, 1:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details