पुरी :ओडिशा में पुरी जिले के सतपाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाथपुर गांव में तब तनाव बढ़ गया जब एक समूह ने कुछ लोगों पर बम फेंके.
दरअसल, गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर बम फेंके. इस घटना में कम से कम 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए.
खबरों के मुताबिक, लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद को लेकर यह घटना हुई. गांव के लोग नहीं चाहते थे कि भोई समाज के लोग वहां घर बनाएं.
पढ़ें :-हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में दो गुटों में खुनी झड़प, वीडियो वायरल
इस बीच, गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है.