दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओरेकल इंडिया के कंट्री हेड और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर, धोखाधड़ी का लगा आरोप - धोखाधड़ी का केस दर्ज

तेलंगाना पुलिस ने ओरेकल इंडिया (Oracle India) के प्रमुख प्रदीप अग्रवाल और उनकी पत्नी पर मामला दर्ज किया है. इन दोनों पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. क्या है मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.

ओरेकल नाम का दुरुपयोग मामला
ओरेकल नाम का दुरुपयोग मामला

By

Published : Jun 15, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 9:40 PM IST

हैदराबाद :ओरेकल इंडिया के प्रदीप अग्रवाल (Oracle India Pradeep Agarwal) और उनकी पत्नी को ओरेकल कंपनी की गुडविल का दुरुपयोग करने के आरोप लगे हैं. इन दोनों पर परियोजनाओं के लिए भारी अग्रिम राशि एकत्र कर ग्राहकों को धोखा देने का आरोप भी लगा है. इस संबंध में तेलंगाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि प्रदीप अग्रवाल और उनकी पत्नी मीनू अग्रवाल (Meenu Agarwal) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को सोमवार को गुड़गांव स्थित उनके आवास पर नोटिस दिया गया. सोशल मीडिया साइटों के अनुसार, प्रदीप अग्रवाल ओरेकल में वरिष्ठ निदेशक हैं.

पुलिस ने कहा कि एमएडीएस क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड (MADS Creation Pvt Ltd) गुड़गांव स्थित एक इंटीरियर कंपनी है. दिल्ली-एनसीआर में यह कार्य करती है. मीनू अग्रवाल इसकी प्रमुख हैं.

पढ़ें -जमानत के बावजूद पुलिस ने हिरासत में रखा, बताया- शांति के लिए खतरा

तेलंगाना पुलिस के अनुसार दोनों पर दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के ग्राहकों को भारी अग्रिम परियोजना धन लेने का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कंपनी पर घटिया गुणवत्ता वाले काम को अंजाम देकर और कुछ मामलों में काम पूरा किए बिना साइट से गायब होने के भी आरोप हैं.

पुलिस ने कहा कि एमएडीएस के निर्माण के पीछे ओरेकल इंडिया के प्रदीप अग्रवाल हैं. पुलिस ने कहा कि प्रदीप अग्रवाल और उनकी पत्नी ग्राहकों को फंसाने के लिए ओरेकल इंडिया की साख और प्रतिष्ठा का फायदा उठा रहे थे.

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, 'कथित तौर पर मीनू अग्रवाल ने ग्राहकों को यौन उत्पीड़न और हत्या के प्रयास के आरोप में फंसाने की धमकी भी दी.'

मामले के जांच अधिकारी ने कहा, 'हम प्रदीप के पदनाम के लिए ओरेकल से संपर्क कर रहे हैं और कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है.' अधिकारी के मुताबिक लिंक्डइन (LinkedIn) और अन्य वेबसाइटों और पीड़ितों के अनुसार प्रदीप का पद ओरेकल इंडिया के लिए वरिष्ठ निदेशक है.

(एएनआई)

Last Updated : Jun 15, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details