दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Opposition Unity: पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक, क्या राहुल गांधी शामिल होंगे? - ललन सिंह

मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों की बैठक की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से पीसी करके तारीख की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर..

Opposition Unity
Opposition Unity

By

Published : Jun 7, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 8:04 PM IST

23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक

पटना:12 जून को होनेवाली विपक्षी दलों की बैठक को टाल दिया गया था. उसके बाद से अगली तारीख के ऐलान का इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार विपक्षी दलों की पटना में होने वाली बैठक को लेकर एक बार फिर से तारीख का ऐलान कर दिया गया है. ललन सिंह और तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि अब 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होगी.

पढ़ें- Opposition Unity: शिमला नहीं पटना में ही होगी विपक्षी दलों की बैठक, नीतीश की डिमांड पर बनी सहमति

बोले ललन सिंह- 'एक होकर लड़ेगा विपक्ष चुनाव': इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ेगा. देश में आज अघोषित आपातकाल के हालात हैं और बीजेपी मुक्त देश बनाने की जरूरत है. विपक्षी एकता को धार देने के लिए सभी दलों के शीर्ष नेताओं का पटना में जुटान होगा. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने सहमति दी है.

"ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, स्टालिन ने सहमति दी है. अरविंद केजरीवाल और डी राजा, सीताराम येचुरी और दीपांकर भट्टाचार्य से भी सहमति मिल गई है. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे."-ललन सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष,जेडीयू

कौन होंगे शामिल कौन नहीं.

सकारात्मक परिणाम आएंगे- तेजस्वी: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक के बाद सकारात्मक परिणाम आएंगे. महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की कोशिश थी की समान विचारधारा की पार्टी की बैठक हो. 23 तारीख को यह बैठक होगी.

''12 मई को कुछ नेताओं को असुविधा थी, इसलिए बैठक को टालनी पड़ी. पटना में ही 23 जून को बैठक होगी. देश के कई नेताओं से हमारी मुलाकात हुई है. देश के जो हालात हैं, यह हर कोई जानता है. पर मुद्दे की बात नहीं हो रही, तानाशाही हो रही है.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार की अब तक की पहल

23 जून को पटना में लगेगा विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा: बता दें कि पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली थी लेकिन किसी कारण से इसे टाल दिया गया और अब नई तारीख का ऐलान किया गया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि इस बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता पहुंचे. राहुल गांधी विदेश में हैं और खरगे का कोई दूसरा कार्यक्रम 12 जून को लगा था. ऐसे में 12 जून की बैठक को रद्द कर दिया गया और 23 जून का दिन तय किया गया है.

Last Updated : Jun 7, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details