दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने मार्च निकाला - सांसद लोकसभा से निलंबित

इस सप्ताह 140 से अधिक विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इसके विरोध में आज संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सांसदों ने पुरानी संसद से मध्य दिल्ली के विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला. इस विरोध मार्च के दौरान एक बड़ा बैनर था जिस पर लिखा था 'लोकतंत्र बचाओ' और तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'संसद बंद, लोकतंत्र निष्कासित!'. INDIA protest, INDIA alliance meeting, INDIA alliance protest, Mallikarjun Kharge

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Dec 21, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 1:20 PM IST

निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने मार्च निकाला

नई दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों से 140 सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए गुरुवार को संसद भवन से एक मार्च निकाला जो विजय चौक पर संपन्न हुआ. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर 'लोकतंत्र बचाओ' लिखा था. खड़गे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संसद से जुड़े विषयों पर सदन के बाहर बोल रहे हैं जो विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि निलंबन के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है. सरकार और मोदी जी यह नहीं चाहते कि सदन चले. खड़गे ने कहा कि हम लोकसभा में, संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना से जुड़ा विषय उठाना चाहते थे कि यह क्यों हुआ, कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. हम चाहते थे कि सरकार सदन को इस बारे में बताए. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों सदन में नहीं आए. वे, सदन में जिन बातों को कहना है, उन्हें बाहर बोल रहे हैं. उन्होंने बताया कि निलंबन के मुद्दे को लेकर विपक्षी नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में पिछले कुछ दिनों के भीतर 143 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 21, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details