दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्ष दलों की पटना बैठक 'केवल फोटो सेशन' : जेपी नड्डा - Prime Minister Narendra Modi

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP chief J P Nadda) ने तेलंगाना के नगरकुरनूल में आयोजित रैली में पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को केवल फोटो सेशन बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में गरीबी की दर कम हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

BJP chief J P Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Jun 25, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 9:59 PM IST

नगरकुरनूल (तेलंगाना) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP chief J P Nadda) ने हाल में पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को 'केवल फोटो सेशन' करार देते हुए कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वोट बैंक की राजनीति खत्म करने के साथ ही देश में विकास को आगे बढ़ाया है. नड्डा ने केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के रुख का समर्थन किया है. शाह ने भी 23 जून को बिहार की राजधानी में विपक्षी दलों की बैठक को 'फोटो सेशन' करार दिया था.

'नव संकल्प सभा' नाम से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में गरीबी दर 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है. यहां तक कि अति दरिद्रता भी एक प्रतिशत से कम हो गई है. नड्डा ने कहा कि पूर्व में जब भारतीय नेता अमेरिका की यात्रा पर जाते थे तब चर्चा कश्मीर, पाकिस्तान और आतंकवाद के ईर्द-गिर्द घूमती थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान बातचीत के केंद्र में विकास रहता है.

उन्होंने कहा, 'हाल में पटना में महागठबंधन की बैठक केवल फोट सेशन थी जबकि दूसरी ओर मोदी जी ने विकास को गति दी और वंशवाद की राजनीतक खत्म की. मोदी जी ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति खत्म की.' नड्डा ने यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस नेता और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) सभी अपनी-अपनी वंशवाद की राजनीति बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे लेकर जा रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'अगर आप (जनता) देश को आगे ले जाना चाहते हैं तो कमल (भाजपा के चुनाव चिह्न) और मोदी जी का समर्थन करें.' नड्डा ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर कथित भ्रष्टाचार एवं परिवार के शासन को लेकर हमला किया और दावा किया कि केसीआर तेलंगाना को पीछे धकेल कर आगे बढ़ रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद बी. संजय कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि रैली से पहले दिन में नड्डा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किए गए संपर्क से समर्थन अभियान के तहत प्रख्यात राजनीतिक विश्लेषक के नागेश्वर और पद्म पुरस्कार से सम्मानित आनंद शंकर से हैदराबाद में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

ये भी पढ़ें - इंदिरा गांधी ने जिन्हें जेल में डाला, वे कांग्रेस के साथ गलबहियां डाल रहे हैं: नड्डा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 25, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details