नगरकुरनूल (तेलंगाना) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP chief J P Nadda) ने हाल में पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को 'केवल फोटो सेशन' करार देते हुए कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वोट बैंक की राजनीति खत्म करने के साथ ही देश में विकास को आगे बढ़ाया है. नड्डा ने केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के रुख का समर्थन किया है. शाह ने भी 23 जून को बिहार की राजधानी में विपक्षी दलों की बैठक को 'फोटो सेशन' करार दिया था.
'नव संकल्प सभा' नाम से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में गरीबी दर 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है. यहां तक कि अति दरिद्रता भी एक प्रतिशत से कम हो गई है. नड्डा ने कहा कि पूर्व में जब भारतीय नेता अमेरिका की यात्रा पर जाते थे तब चर्चा कश्मीर, पाकिस्तान और आतंकवाद के ईर्द-गिर्द घूमती थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान बातचीत के केंद्र में विकास रहता है.
उन्होंने कहा, 'हाल में पटना में महागठबंधन की बैठक केवल फोट सेशन थी जबकि दूसरी ओर मोदी जी ने विकास को गति दी और वंशवाद की राजनीतक खत्म की. मोदी जी ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति खत्म की.' नड्डा ने यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस नेता और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) सभी अपनी-अपनी वंशवाद की राजनीति बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे लेकर जा रहे हैं.