कोच्चि : केरल में कांग्रेस और भाजपा पर अपने हमले तेज करते हुए मुख्यमंत्री पी विजयन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां दक्षिणी राज्य में विध्वंसक गतिविधियां चला रही हैं और विपक्षी यूडीएफ उनके सुर में सुर मिला रहा है.
राज्य सरकार की कुछ परियोजनाओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की जांच पर निशाना साधते हुए सीपीएम नेता ने आरोप लगाया कि संघ परिवार केंद्र में अपनी शक्ति का इस्तेमाल केआईआईएफबी जैसी संस्थानों को नष्ट करने के लिए कर रहा है, जिसके जरिए राज्य में पिछले पांच साल में अवसंरचना का अप्रत्याशित विकास किया गया है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता भाजपा के प्रवक्ता बन गए हैं. विपक्ष, सरकार के विकासात्मक और कल्याणकारी कार्यों को अवरुद्ध करने का प्रयास कर रहा है.
तिरुवनंतपुरम में केरल अवसंरचना निवेश बोर्ड (केआईआईएफबी) मुख्यालय में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी करने के दो दिन बाद, विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत यूडीएफ ने केआईआईएफबी के गले पर फंदा लगा दिया है और उसे फांसी देने वाले का काम कर रही है.
उन्होंने दावा किया कि केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला केंद्र की भाजपा सरकार के मजबूत समर्थक बन गए हैं.
केआईआईएफबी को निशाना बनाने वाली केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का समर्थन करने का यूडीएफ पर आरोप लगाते हुए विजयन ने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि वे (उसे) फांसी देने वाले का काम करेंगे.