नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों के नेताओं की मंगलवार को बैठक की गई. नेताओं की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि बैठक में सभी की राय थी कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? सरकार की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण आज तक नहीं आया है.
गौरव गोगोई ने आगे कहा कि लगभग 12-13 दिन बाद संसद का एक विशेष सत्र होने वाला है और देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? तो हमारी मांग ये है कि बीजेपी पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का विशेष एजेंडा क्या है? बैठक के बाद कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता थोड़े परेशान हैं, इसलिए हम यहां (पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के समक्ष) उनके विचार रखने आए हैं.
कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि हरियाणा के जिलों में नियुक्त किए गए प्रभारियों से कांग्रेसी परेशान हैं... अगर कोई गुटबाजी को बढ़ावा देता है तो यह लोगों के बीच (पार्टी की) नकारात्मक छवि दर्शाता है. सूत्रों की माने तो देश के नाम भारत बनाम इंडिया को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई और इस चीज की रणनीति भी बनाई गई कि कैसे इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को घेरना है.