दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: दो मतदाताओं की उम्र 122 वर्ष, मतदाता पहचान पत्र जारी करने में फर्जीवाड़े का विपक्ष का आरोप - मतदाता पहचान पत्र में फर्जीवाड़े का आरोप

आंध्र प्रदेश के कर्नूल शहर में विपक्ष ने मतदाता पहचान पत्र में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. आरोप है कि मतदाता सूची में काफी संख्या में फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल हैं.

Opposition alleges voter ID card forgery in Andhra Pradeshs Kurnool city
आंध्र प्रदेश के कुरनूल शहर में मतदाता पहचान पत्र में फर्जीवाड़े का आरोप विपक्ष ने लगाया

By

Published : Jul 31, 2023, 12:21 PM IST

कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दो ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 122 और 121 साल है. वहीं, 100 वर्ष से ऊपर वाले 32 मतदाता हैं. साथ ही 2,633 मतदाताओं की उम्र 80 से अधिक है. विपक्ष का कहना है कि यह त्रुटियों के साथ तैयार की जा रही मतदाता सूची का एक उदाहरण है. साथ ही खेत में कोई घर न होने पर भी यह दिखाया गया कि उस घर में कई लोग रह रहे हैं और उन्हें वोट देने का अधिकार भी दिया गया.

जनवरी में जारी सूची में कर्नूल शहर के वार्ड 17 में मकान नंबर 69-03-1655 में 152 मतदाता हैं. भले ही वह मकान नंबर जौहरापुरम इलाके में दिखाया गया हो. उस जगह पर उस नंबर का कोई मकान नहीं है. निगम टैक्स भी नहीं दे रहे. विपक्षी दलों की ओर से आरोप लगाया गया है जिस तरीके से मतदाता पहचान पत्र तैयार किया गया है. इसे देखने से ही पता लगता है कि मतदाता पहचान पत्र बनवाने में फर्जीवाड़ा किया गया.

ये भी पढ़ें- Watch: आंध्र प्रदेश के सरकारी स्कूल की क्लास बनी तालाब, देखिए नजारा

एक ही घर में दो समुदायों के नाम वाले मतदाता पहचान पत्र जारी किए गए हैं. ऐसी जगहों का पता दिया गया है जहां कोई मकान नहीं है. शहर में 1022 मतदाता ऐसे हैं, जिनके पास मकान नहीं है. प्रत्येक घर में 20 या अधिक लोग रह रहे हैं. ऐसे 8248 वोट हैं. सुनीताबाई इंडोर स्टेडियम के पते पर पहचान पत्र जारी किया गया है. विपक्ष का आरोप है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर अभी से तैयारी की जा रही है. इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details