नई दिल्ली/बेंगलुरु :भारत हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के अपने अभियान के तहत रविवार को 269 लोगों को स्वदेश लेकर आया. ये लोग दिल्ली और बेंगलुरु पहुंचे. इससे एक दिन पहले सूडान से 365 लोग दिल्ली पहुंचे थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत एक और उड़ान से 229 यात्रियों को बेंगलुरु और 40 यात्रियों को दिल्ली लाया गया.'
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 229 में से 125 लोग कर्नाटक से हैं. उन्होंने कहा कि निकासी के नवीनतम समूह से 29 को छोड़ दिया गया था. राजन ने कहा कि 27 अप्रैल से अब तक चार बैचों में कर्नाटक के 255 लोग लौट चुके हैं, जिनमें शिवमोगा जिले के 134 और मैसूरु के 53 लोग शामिल हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक 2300 लोगों को स्वदेश लाया जा चुका है.
निकासी मिशन के तहत शुक्रवार को दो जत्थों में 754 लोग भारत पहुंचे थे. भारतीयों को सऊदी अरब के शहर जेद्दा से वापस लाया गया था, जहां भारत ने निकासी के लिए एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया है. कुल 360 नागरिकों के पहले समूह को बुधवार को एक वाणिज्यिक विमान से नई दिल्ली लाया गया था. वहीं, दूसरे समूह में अगले ही दिन भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से 246 नागरिकों को मुंबई लाया गया था.