कीव / मॉस्को / नई दिल्ली : युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत के नागरिकों की वापसी का सिलसिला जारी है. रोमानिया में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज 8 उड़ानें बुखारेस्ट पहुंचेंगी और करीब 1800 नागरिकों को भारत ले जाएंगी. उन्होंने कहा कि बुधवार को करीब 1300 नागरिकों को लेकर 6 उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुईं थीं. उन्होंने कहा कि अब वे बॉर्डर प्वाइंट साइरेट जा रहा हूं. साइरेट में करीब 1000 छात्र हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत स्लोवाकिया पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, कम से कम 370 भारतीय छात्रों को गुरुवार को दो विमानों के जरिए स्वदेश लाया जाएगा.
गौरतलब है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के कारण फंस गए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए रिजिजू इस समय यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर में हैं. रिजिजू ने कहा, आज हम कोसिसे शहर से दो विमानों को रवाना करेंगे, जिसमें करीब 370 भारतीय छात्र सवार होंगे.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कोसिसे के होटलों में ठहराए गए भारतीय छात्रों से बातचीत की और उन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रबंध किया. रिजिजू ने छात्रों से कहा कि कम समय में बड़ी संख्या में छात्रों को स्वदेश वापस ले जाने की प्रक्रिया के दौरान उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
उन्होंने छात्रों से कहा, 'इस प्रक्रिया में कुछ कमियां हो सकती हैं, आपको कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं. मुझे यकीन है कि आप इसे सहन कर लेंगे. क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को जल्द से जल्द निकालने का यह सामान्य समय नहीं है, इसके लिए उच्च स्तर के हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है.' रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फैसला किया है कि वरिष्ठ मंत्रियों को खुद यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाना चाहिए और छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के अभियान का नेतृत्व करना चाहिए.