मुंबई :रेमडेसिवीर की खरीद के मुद्दे पर सत्ताधारी-विपक्ष में चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र के फूड व ड्रग्स मंत्री राजेंद्र शिंगने ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के सिवा अन्य कोई व्यक्ती या संस्था रेमडेसिवीर की खरीद नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि 50 हजार रेमडेसिवीर की खरीद के मामले में विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस और प्रवीण दरेकर ने जब मुझसे संपर्क किया तब भी मैंने ये उन्हें स्पष्ट शब्दों में बता दिया था, लेकिन अब वो ऐसा बता रहे है कि उनकी मेरे साथ चर्चा हुई ऐसा और मैंने अनुमती दी थी. ये सरासर गलत है. बीजेपी नेताओं की तरफ से गलत जानकारी दी जा रही है.
बता दें कि महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को बीते मंगलवार से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके 22 वर्षीय भतीजे ने कथित तौर पर कोरोना वैक्सीन प्राप्त की है, जो केंद्र के मानदंडों का उल्लंघन है. यह मुद्दा तब सामने आया, जब तन्मय फडणवीस ने टीकाकरण कराते समय सोशल मीडिया पर अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की.
यह स्वीकार करते हुए कि तन्मय उनका रिश्तेदार है, फडणवीस ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि उसने (तन्मय) नागपुर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में वैक्सीन की खुराक किस तरह से प्राप्त की.