श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले से सुरक्षा बलों ने एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले से सुरक्षा बलों ने एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गांदरबल जिले के खान इलाके के पास बनाई गई पुलिस जांच चौकी पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. संदिग्ध की पहचान अरशद आमिर मीर के तौर पर की है और जांच में पाया गया कि वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था, इसके बाद उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि(रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की धारा 7/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें :-श्रीनगर में ग्रेनेड ब्लास्ट, एक पुलिसकर्मी सहित एक नागरिक घायल
पुलिस को यह भी पता चला कि मीर अपने भाई लतीफ मीर को भी आतंकवादी संगठन में शामिल कराने में संलिप्त था. प्रवक्ता ने बताया कि लतीफ मीर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.