दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल सीमा पर एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक रुपये की स्मैक बरामद - एक करोड़ से अधिक रुपये की स्मैक बरामद

भारत नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल व पुलिस के संयुक्त दल ने करीब एक करोड़ 22 लाख रूपये कीमत की स्मैक बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

recovered
recovered

By

Published : Jul 9, 2021, 3:31 PM IST

बहराइच :अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त अभियान में बृहस्पतिवार रात रूपईडीहा थानांतर्गत सीमा के करीब भारतीय क्षेत्र के निकट पकड़े गये शफीक के कब्जे से 122 ग्राम स्मैक (नशीला पदार्थ) बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ 22 लाख रुपये आकी जा रही है.

यह भी पढ़ें-डाटा प्रोटेक्शन बिल आने तक नई प्राइवेसी पॉलिसी नहीं लागू होगी : वॉट्सएप

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीमा पर मादक पदार्थ के तस्करों की धरपकड़ व अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए एसएसबी के साथ मिलकर रात्रि गश्त अभियान चलाया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details