दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि की मुश्किलें बढ़ीं, पत्रकार से बदसलूकी पर मुकदमा दर्ज - महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद यति नरसिंहानंद गिरि की मुश्किलों और भी बढ़ गई हैं. यह मुकदमा एक पत्रकार की तरफ से दर्ज कराया गया है.

swami yeti narasimhanand giri
स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि

By

Published : Jan 16, 2022, 3:34 PM IST

हरिद्वार: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां धर्म संसद में भड़काऊ भाषण और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में वह मुकदमे में फंसे हैं. वहीं, अब यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. उनपर पर दिल्ली से घटनाक्रम को कवर करने गई मीडिया टीम से बदसलूकी को लेकर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में अन्न व जल सत्याग्रह पर बैठे यति नरसिंहानंद का इंटरव्यू लेने के लिए कल दिल्ली से एक मीडिया टीम हरिद्वार पहुंची थी. इसी दौरान तीखे सवाल पूछने पर यति नरसिंहानंद मीडिया टीम पर भड़क गए थे और यति व उनके साथियों ने टीम को पकड़ कर बैठ आते हुए उनके कैमरे आदि जब्त कर लिए थे.

ये भी पढ़ेंः Haridwar Hate Speech: संतों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में प्रतिकार सभा का आयोजन

वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दोनों ही तरफ से तहरीर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मीडिया टीम के रिपोर्टर की तहरीर पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस हिरासत में यति नरसिंहानंद:हेट स्पीच मामले और समुदाय विशेष की महिलाओं के खिलाफ अर्मायदित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने शनिवार रात जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया. वह सर्वानंद घाट पर वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन पर बैठे थे. यति नरसिंहानंद को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details