दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल से इजराइल गए किसानों के प्रतिनिधिमंडल से एक सदस्य लापता, पत्नी को वॉइस नोट में कहा- अब भारत नहीं आऊंगा - केरल की खबरें

केरल के कोच्चि से 27 सदस्यी एक प्रतिमंडल को उन्नत कृषि पद्धतियों का अध्ययन करने लिए इजराइल भेजा गया था, जहां से एक किसान लापता हो गया. उसने अपनी पत्नी को एक वॉइस नोट भेजा है, जिसमें उसने कहा कि वह अब भारत वापस नहीं आएगा.

Indian farmer missing in Israel
इजराइल में लापता हुआ भारतीय किसान

By

Published : Feb 20, 2023, 7:42 PM IST

कोच्चि: केरल सरकार ने 27 लोगों के प्रतिनिधि मंडल को उन्नत कृषि तकनीकों का अध्ययन करने के लिए कोच्चि से इजराइल भेजा था. अब जानकारी सामने आ रही है कि इस प्रतिनिधि मंडल में से एक व्यक्ति लापता हो गया है. इनका नाम बीजू कुरैन है, जिनकी उम्र 48 वर्ष है. बताया जा रहा है कि बीजू कुरैन कन्नूर के मूल निवासी हैं. वह किसानों और राज्य कृषि विभाग के अधिकारियों के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में से एक थे, जो 12 फरवरी को इजराइल गए थे.

जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार को हर्ज़लिया होटल से गायब हो गए, जहां वह रुके हुए थे. तब टीम के अन्य सदस्यों ने वहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कुरैन की तलाश शुरू कर दी है. इस बीच यह जानकारी भी मिली है कि बीजू कुरैन ने अपनी पत्नी को एक वॉइस नोट भेजा है, जिसमें उसने कहा है कि वह सुरक्षित हैं. उसे खोजने की कोई आवश्यकता नहीं है और उनकी भारत लौटने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

बीजू कुरैन के इस वॉइस नोट से माना जा रहा है कि जानबूझ कर फरार हो गया है, हालांकि उसके ऐसा करने के पीछे का कारण साफ नहीं है. कन्नूर में कुरैन का परिवार भी उसके रहस्यमय ढंग से लापता होने के बारे में नहीं जानता है. प्रतिनिधिमंडल बीजू कुरैन के बिना सोमवार सुबह कोच्चि पहुंच चुका है. लौटने वालों ने पूछताछ में बताया कि जब वे रात में खाना खाने गए तो बीजू लापता हो गया. जिसके बाद से ही बीजू कुरैन का फोन बंद हो गया था.

पढ़ें:Shraddha murder like incident in Guwahati: असम में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, पति, सास के टुकड़े कर फ्रिज में रखे

सदस्यों ने बताया कि उन्होंने उसी दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस दिन बीजू लापता हो गया था. लेकिन वे उसे ढूंढ़ने में सफल नहीं हुए थे. हालांकि इजरायली पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है. बीजू कुरैन, जो खाना खाने के लिए होटल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, गाड़ी में नहीं चढ़ा. फिर वह लापता हो गया. केरल कृषि विभाग ने 50 वर्ष से कम आयु के उन किसानों के आवेदन स्वीकार किए, जिनके पास 10 वर्ष से अधिक का कृषि अनुभव है और जिनके पास एक एकड़ से अधिक कृषि भूमि है. आवेदनों से, अधिकारियों ने 20 किसानों को इज़राइल जाने के लिए चुना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details