हैदराबाद: पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा व एक विधानसभा सीट सहित महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसढ़ की एक-एक विधानसभा सीट के उपचुनाव परिणाम (By Poll Results)16 अप्रैल को आएंगे. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर 64.3 फीसदी मतदान हुआ है और यहां से टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. सभी सीटों के शुरुआती रूझान सुबह 8 बजे के बाद आने शुरू होंगे.
पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट (Ballygunge assembly seat of West Bengal) पर हुए उपचुनाव में 41.10 फीसदी वोट पड़े हैं. छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 77.88 फीसदी वोटरों ने मतदान किया है. बिहार के बोचहां सीट पर 59.20 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर 60.09 फीसदी वोटिंग हुई है. इन सभी सीटों के लिए 16 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी.
आसनसोल हॉट सीट:पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं. बाबुल सुप्रियो के भाजपा से टीएमसी में शामिल होने के बाद आसनसोल के सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया था. आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने बाबुल सुप्रियो को टिकट दिया है. भाजपा ने केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सायरा शाह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने भी दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.