हैदराबाद :तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक को मामूली चोटें आईं. करीमनगर का रहने वाला सलीम पाशा (21) रामनगर के मोहम्मद समीर (20) के साथ एसी में प्रयुक्त होने वाली गैस का सिलिंडर लेकर जा रहा था.
दोनों एक निजी एसी कंपनी में टेक्नीशियन के रूप में काम कर रहे थे. बुधवार को वह एसी सर्विसिंग करने के लिए गैस सिलिंडर बाइक पर लेकर जा रहे थे. इस दौरान बोनीपल्ली पुलिस स्टेशन चौराहे के पास सिलिंडर फट गया.
गैस सिलिंडर फटने से व्यक्ति की मौत पढ़ें-मुंबई के लालबाग में सिलेंडर फटा, 16 घायल
घटना में सिलिंडर पकड़ कर बैठे सलीम पाशा की मौके पर ही गंभीर चोटों से मौत हो गई. बाइक चालक मोहम्मद समीर को मामूली चोटें आईं. बोनीपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सलीम पाशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी मोर्चरी भेज दिया. घायल मोहम्मद समीर को इलाज के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और बोनीपल्ली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.