बीकानेर (राजस्थान) :जिले की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज थाने के द्वितीय अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सेना की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट अनुसार महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान यह दुर्घटना हुई.
रिपोर्ट के अनुसार सेना के जवान एवं अधिकारी लक्ष्य की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक पुराने बमनुमा वस्तु के फटने से 23 सिख बटालियन के दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सूरतगढ़ के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया.