दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तौकते तूफान : मंगलुरु में नाव डूबने से एक की मौत, कई लापता - Mangaluru Oil Refinery

तौकते तूफान की वजह से कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं. वहीं जिन तटीय क्षेत्रों पर तौकते तूफान दस्तक दे चुका है, वहां तबाही का मंजर साफ दिखाई पड़ रहा है. तौकते तूफान के चलते कर्नाटक के मंगलूरु में एक नाव समुद्र में डूब गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि बाकी अन्य 6 लोग अभी लापता हैं.

Tauktae cyclone effect
तौकते चक्रवात प्रभाव

By

Published : May 16, 2021, 3:28 PM IST

मंगलूरु : तौकते तूफान के प्रभाव से मंगलूरु में एक नाव समुद्र में डूब गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि बाकी अन्य 6 लोग अभी लापता हैं.

मृतक व्यक्ति का नाम हेमचंद्र झा बताया जा रहा है, जो की पानी में बह जाने के बाद पादुबिद्री (Padubidri) में मृत मिला.

बताया जा रहा है कि नाव मंगलुरु ऑयल रिफाइनरी से संबंधित टगबोट (tugboat) के करीबी बंदरगाह से कुछ ही समुद्री मील की दूरी पर थी, समुद्र में ऊंची लहर उठने के कारण नाव असंतुलित होकर डूब गई.

पढ़ेंः पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाने का मामला, 25 लोग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार दो लोग ट्यूब के सहारे 8 घंटे तैरकर उडुपी जिले के मट्टू कोप्पलू (Mattu koppalu) के पास किनारे पर पहुंचे. तटरक्षक बल अन्य की तलाश में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details