मंगलूरु : तौकते तूफान के प्रभाव से मंगलूरु में एक नाव समुद्र में डूब गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि बाकी अन्य 6 लोग अभी लापता हैं.
मृतक व्यक्ति का नाम हेमचंद्र झा बताया जा रहा है, जो की पानी में बह जाने के बाद पादुबिद्री (Padubidri) में मृत मिला.
बताया जा रहा है कि नाव मंगलुरु ऑयल रिफाइनरी से संबंधित टगबोट (tugboat) के करीबी बंदरगाह से कुछ ही समुद्री मील की दूरी पर थी, समुद्र में ऊंची लहर उठने के कारण नाव असंतुलित होकर डूब गई.
पढ़ेंः पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाने का मामला, 25 लोग गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार दो लोग ट्यूब के सहारे 8 घंटे तैरकर उडुपी जिले के मट्टू कोप्पलू (Mattu koppalu) के पास किनारे पर पहुंचे. तटरक्षक बल अन्य की तलाश में लगा हुआ है.