नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में ओमप्रकाश चौटाला को चार साल की सजा और पचास लाख रुपये के जुर्माने की सजा दी है. स्पेशल जज विकास धूल ने ये सजा सुनाई. कोर्ट ने चौटाला की चार संपत्तियों को जब्त करने का आदेश भी दिया है. 26 मई को कोर्ट ने चौटाला की सजा की अवधि पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.
26 मई को सुनवाई के दौरान चौटाला के वकील ने कहा था कि चौटाला 90 फीसदी दिव्यांग हैं. उन्होंने कहा था कि चौटाला को हाइपर टेंशन, डायबीटिज समेत कई दूसरी बीमारियां हैं. चौटाला के हलफनामे में मेदांता अस्पताल का प्रमाण पत्र भी पेश किया गया था. उन्होंने कहा कि चौटाला की उम्र 86 साल की है और उन्हें न्यूनतम सजा दी जाए.
सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से पेश वकील ने चौटाला को स्वास्थ्य के आधार पर सजा में कभी की मांग का विरोध किया था. सीबीआई ने कहा था कि चौटाला को अधिकतम सजा दी जानी चाहिए. ताकि समाज में इसका संदेश जाए. सीबीआई ने कहा था कि चौटाला एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं और उन्हें न्यूनतम सजा देने से समाज में गलत संदेश जाएगा.