दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mob Lynching in Jharkhand: लातेहार में वृद्ध दंपती की पीट-पीट कर हत्या, पंचायत ने सुनाया था फरमान

लातेहार में डायन-बिसाही के आरोप में बुजुर्ग दंपती की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. घटना चंदवा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Old couple beaten to death in Latehar
Old couple beaten to death in Latehar

By

Published : May 3, 2023, 12:47 PM IST

Updated : May 3, 2023, 3:24 PM IST

ग्रामीण का बयान

लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटना घटी है. यहां डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपती को पीट पीटकर कुछ ग्रामीणों ने मार डाला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वही लगभग एक दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःWitchcraft Case in Jharkhand: झारखंड में डायन बिसाही का दंश, बुजुर्ग दंपती का पहले मुंडवाया सिर, फिर गांव में निकाली रैली

पीट-पीटकर हत्याःमिली जानकारी के अनुसार चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फैसला गांव में रहने वाले सिबल गंझु और उसकी पत्नी बोनी देवी को आसपास के ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला है. बताया जाता है कि ग्रामीणों को शक था कि दोनों पति पत्नी डायन बिसाही करते हैं. जिससे ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों को शक था कि दंपती ने एक युवक दो युवकों को जादू टोना कर मार डाला है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है.

खेती करते थे वृद्ध दंपति: हेसला गांव के सिबल गंझू और उसकी पत्नी बुधनी देवी अपने परिवार के साथ गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करते थे. सिबल गंझू कभी कभार झाड़-फूंक भी किया करता था. इसी बीच कुछ दिन पूर्व गांव के दो लड़कों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. ग्रामीणों को शक था कि ओझा गुनी के कारण है दोनों लड़कों की मौत दुर्घटना में हुई है. ग्रामीण इसके लिए सिबल तथा उसकी पत्नी को दोषी मान रहे थे.

दूसरे गांव से ओझा को बुलाया: इसी बीच कुछ दिन पूर्व दूसरे गांव से एक ओझा को गांव बुलाया गया. ओझा ने तंत्र-मंत्र के बाद ग्रामीणों को यह बताया कि दोनों युवकों की मौत सिबल गंझु के द्वारा जादू टोना किए जाने के कारण हुई है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सिबल और उसकी पत्नी को दंडित करने की योजना बनाई. मंगलवार की रात इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में सिबल और उसकी पत्नी के अलावा उसके परिवार के अन्य लोगों को भी बुलाया गया. पंचायत में वृद्ध दंपत्ति को आरोपी करार देते हुए दोनों को लाठियों से पिटाई करने का निर्णय लिया गया.

मंगलवार की रात की ही बताई जा रही है घटनाःस्थानीय ग्रामीणों की मानें तो यह घटना बीती रात की ही है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि गांव में मंगलवार रात एक पंचायत बैठाई गई थी. जिसमें दोनों पति-पत्नी को लाठी से पीटने का निर्णय लिया गया था. पंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार ही दोनों पति पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई की गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद ही पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दिया है.

पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंच रहे हैं घटना स्थलःइधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला समाज को कलंकित करने वाला है. मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. घटना के बाद आसपास के गांवों में भी कई प्रकार की चर्चा हो रही है.

Last Updated : May 3, 2023, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details