बेंगलुरू : कर्नाटक के बेंगलुरु में ओला कैब चालक ने एक महिला यात्री के सामने कथित तौर पर शर्मनाक हरकत की और अभद्र व्यवहार भी किया. पीड़िता ने सोशल नेटवर्किंग ट्वीटर के जरिए घटना की सूचना पुलिस को दी थी. महिला गुरुवार रात को काम करने बाद घर लौट रही थी. तभी उसने ओला कैब बुक की. कैब में बैठते समय ड्राइवर ने गंदी हरकत(masturbate) करनी शुरू कर दी. युवती ने ट्विटर पर लिखा कि फिर मैंने कैब रुकवा दी क्योंकि मैं नर्वस हो गयी थी. उसके बाद मैं कार से उतर गयी और दूसरी कैब से घर चली गई.
महिला ने कहा कि मैं अपने घर बैंगलोर सिटी में असुरक्षित महसूस करती हूं. मैं अपने आप से डरती हूं. महिलाओं को सुरक्षा के लिए कैब में अकेले होने पर परिचितों के संपर्क में रहना चाहिए और हमें अपनी यात्रा का लाइव लोकेशन परिवार के सदस्यों के साथ साझा करना चाहिए. इस घटना को लेकर मैंने ट्विटर के जरिए ओला कंपनी से शिकायत की थी. कंपनी ने ट्विटर पर जवाब दिया कि ओला ने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया है. साथ ही युवती ने कमिश्नर से ट्विटर के जरिए घटना की शिकायत की. कमिश्नर ने युवती के ट्वीट का जवाब दिया.