भुवनेश्वर : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने कई लोगों की नौकरी छीन ली. कोई लोग अपना घर चलाने के लिए छोटे-मोटे व्यवसाय करने लगे. लोग किसी काम को छोटा या बड़ा बगैर सोचे कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही ओडिशा की प्ले स्कूल की टीचर के साथ भी हुआ. भुवनेश्वर की ये स्कूल टीचर स्मृतिरेखा बेहरा है, जिसकी नौकरी कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण चली गई थी. अब शहर के नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन (garbage collection vehicle) को चलाने का काम संभाल रही है.
जानकारी के मुताबिक, स्मृतिरेखा अपने पति, दो बेटियों और ससुराल वालों के साथ शहर के पथबंधा स्लम में रहती हैं. महामारी में उनकी नौकरी चली गई. स्कूल बंद कर दिया गया. यहां तक कि महामारी के मद्देनजर होम ट्यूशन भी प्रतिबंधित कर दिया गया था. जब कोई अन्य विकल्प न बचा, तब स्मृतिरेखा भुवनेश्वर नगर निगम (Bhubaneswar Municipal Corporation-BMC) के कचरा संग्रहण वाहन ‘मु सफेईवाला’ की चालक बन गई.