बालासोर : ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण ट्रेन हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर मरम्मत का काम शुरू हो गया है. बता दें कि दो यात्री ट्रेनों के अलावा एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त्र हो जाने से अबतक 288 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक लोग घायल हैं. राहत और बचाव कार्य के पूरा हो जाने के बाद अब मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया गया है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल का दौरा करने के साथ ही अस्पताल में पीड़ित लोगों से मुलाकात की.
बता दें कि मरम्मत के कार्य को अंजाम देने के लिए क्रेन के अलावा अन्य मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. इससे पहले शनिवार सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना करने के साथ ही रेल अफसरों के साथ राहत और बचाव कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की थी. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटनास्थल पहुंची थी.