कोलकाता:पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस दुर्घटना को टीएमसी की साजिश करार दिया है. उन्होंने दुर्घटना को लेकर रेलवे के दो अधिकारियों के बीच कथित बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि यह टीएमसी नेताओं तक कैसे पहुंचा. इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.
शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट में कहा,'ये कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है. सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं? इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए. इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गई. सीबीआई जांच में यह आना चाहिए. अगर यह नहीं आया, तो मैं अदालत जाऊंगा.'