भुवनेश्वर :ओडिशा के विशेष सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) की 7वीं बटालियन में तैनात सिपाही की पत्नी ने डीसीपी (सशस्त्र) बिजय कुमार साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओडिशा के डीजीपी से की लिखित शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति डीसीपी (सशस्त्र) के शोषण के कारण पिछले दो महीनों से मानसिक आघात में हैं उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला का आरोप है कि उसका पति 7वीं बटालियन के परिवार कल्याण केंद्र में सिपाही दर्जी के रूप में तैनात है. केंद्र में हवलदार की पत्नियों और बेटियों को विभिन्न हस्तशिल्प पर प्रशिक्षण दिया जाता है.
प्रशिक्षण के लिए लगभग 23 महिलाएं और लड़कियां केंद्र आती हैं.