रायगड़ा (ओडिशा): ओडिशा (Odisha) के रायगड़ा जिले (Rayagada District) में पुलिस की लापरवाही की एक बानगी देखने को मिली. यहां एक चोर ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए, कथित तौर पर एक पेट्रोलिंग वैन (Patroling Van) को चोरी कर लिया. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के एतिदा गांव के रहने वाले रुद्र सिबा के रूप में हुई है.
ओडिशा: पुलिस की लापरवाही के चलते पीसीआर ले उड़ा चोर, हुआ गिरफ्तार - PCR
ओडिशा (Odisha) के रायगड़ा जिले (Rayagada District) में पुलिस की लापरवाही का एक नमूना देखने को मिला है, जहां चोर पुलिस की ही पेट्रोलिंग वैन (Patroling Van) को चुरा ले गया. हालांकि पुलिस ने पीसीआर (PCR) को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:त्रिपुरा: 13 साल के नाबालिग ने मां, दादा व बहन समेत चार को मौत के घाट उतारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक रुद्र ने पुलिस की पेट्रोलिंग वैन को चुरा लिया था. चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम में चोरी की वैन का पता लगाया. जिसके बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने छापा मारकर मौके से पेट्रोलिंग वैन को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि रूद्र ने पुलिस की पीसीआर (PCR) को क्यों चुराया.