भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शुरुआती दो दिनों तक होने वाले इलाज खर्च के लिए 147 करोड़ रुपये का कोष बनाया है.
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों के कारण बढ़ती मौतों पर चिंता व्यक्त की. नवीन पटनायक ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने सड़क हादसों में घायल होने वालों के इलाज के लिए 147 करोड़ रुपये का कोष गठित किया है.
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज पर होने वाला खर्च इस कोष से वहन किया जाएगा. इसका लाभ दुर्घटना के शुरुआती 48 घंटे तक ही मिल सकेगा. पटनायक ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के तहत स्मार्ट हेल्थ कार्ड वितरण कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.
ये भी पढ़े- कर्नाटक: धारवाड़ में गाय के पेट से निकला 75 किलो का प्लास्टिक
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीड़ितों को दुर्घटना के पहले 48 घंटों के भीतर इलाज मुहैया कराना जरूरी है.