दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा की युवती से हरियाणा में हैवानियत, कई शहरों में अलग-अलग युवकों ने किया दुष्कर्म - कई शहरों में अलग-अलग युवकों ने किया दुष्कर्म

हरियाणा में एक युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. आरोप है कि इस युवती के साथ अलग-अलग कई लोगों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

हरियाणा में हैवानियत
हरियाणा में हैवानियत

By

Published : Apr 11, 2021, 8:05 AM IST

हिसार:हरियाणा में एक युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. आरोप है कि इस युवती के साथ कई अलग-अलग लोगों ने दुष्कर्म किया. इस युवती को उसकी सहेली एक जगह से दूसरी जगह ले जाती रही और इसकी आबरू बार-बार लुटती रही. वहीं पीड़िता डर की वजह से पुलिस को अपनी शिकायत नहीं दे पाई. लेकिन अब उसने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ओडिशा की रहने वाली एक युवती को हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में छह माह तक हैवानियत का शिकार बनाया गया. पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि मार्च 2020 में वह अपनी सहेली जमीना के साथ ऐलनाबाद से हिसार आई थी.

पढ़ें-कोटकपूरा गोलीकांड : हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी पंजाब सरकार

जमीना सबसे पहले उसे अपनी मौसी की लड़की प्रीति के घर लाई थी. वह और जमीना प्रीति के घर रहने लगीं. करीब 15 दिन बाद वह उसे रिंकू के घर ले गई, जहां रिंकू ने उसके साथ गलत काम किया. फिर जमीना उसे प्रीति के घर ले आई. वहां देवा नाम का व्यक्ति आता था और बात करने के लिए उस पर दबाव बनाता था. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. इसके बाद जमीना को विजय नाम के युवक ने कहा कि वह उसे गुरुग्राम ले आए. वहां विजय ने उसके साथ जबरदस्ती की.

पढ़ें-भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में जमीनी स्तर पर स्थिरता बनाए रखने पर सहमत

शिकायतकर्ता के अनुसार वहां उसका दोस्त प्रवीण आया और विजय से कहा वह उसे ले जाना चाहता है. विजय ने कहा कि जमीना अकेली पड़ जाएगी. इसलिए यहीं रहने दो. जुलाई में जमीना पीड़िता के पास गई थी और सितंबर 2020 को वह उसे पानीपत में नर्मिला के पास ले आई. वहां एक व्यक्ति ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. वह डरी हुई थी और इसलिए उस समय शिकायत नहीं करवा सकी. पुलिस ने इस मामले में रिंकू, विजय, देवा, जमीना, नर्मिला व अन्य पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details