दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील पार्थ का निधन - कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ के डीआईजी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील कुमार पार्थ का आज निधन हो गया. सुनील कोरोना संक्रमित थे.

सीआरपीएफ के डीआईजी
सीआरपीएफ के डीआईजी

By

Published : May 6, 2021, 8:30 PM IST

भुवनेश्वर : कोरोना संक्रमण के कारण देश में लगातार रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं. लाखों लोग प्रतिदिन संक्रमित भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में 4.12 लाख से अधिक लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मृतकों की सूची में सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी का नाम भी शामिल हो गया, जब सुनील कुमार पार्थ का निधन हुआ.

सीआरपीएफ डीआईजी सुनील कुमार पार्थ (54) का भुवनेश्वर में निधन हो गया. खबरों के अनुसार, पार्थ को कोविड -19 संक्रमित पाए जाने के बाद विगत 27 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराए गए वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी सुनील कुमार पार्थ किडनी की पुरानी बीमारी से भी पीड़ित थे. पार्थ ने गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कोरोना संक्रमण के आंकड़े

बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 4.12 लाख से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके अलावा देशभर में 3980 लोगों की मौत भी हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 9889 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें- अहमदाबाद के धन्वन्तरी कोविड सेंटर पर सेवाएं देगी नौसेना की मेडिकल टीम

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में अब तक 2104 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details