दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Odisha train accident: नवीन पटनायक ने PM मोदी से फोन पर की बात, दी ताजा स्थिति की जानकारी - नवीन पटनायक ने PM मोदी से बात की

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को ताजा स्थिति की जानकारी दी.

Etv BhCM Speaks to PM Over Phone, CM Briefs Him on Latest Situationarat
Etv Bharaनवीन पटनायक ने PM मोदी से फोन पर की बात, दी ताजा स्थिति की जानकारीt

By

Published : Jun 4, 2023, 11:58 AM IST

भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें खासकर रेल दुर्घटना पीड़ितों के इलाज के बारे में ताजा स्थिति की जानकारी दी. नवीन पटनायक ने भरोसा दिया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में घायल यात्रियों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. चिकित्सक, मेडिकल के छात्र पूरी तनमयता से यात्रियों की जान बचाने में जुटे हैं. घायल व्यक्तियों के उपचार के लिए रक्तदान अभियान चलाया गया है. इसमें डॉक्टर, छात्र और आम लोग आगे आ रहे हैं.

यह कहते हुए कि हम एक ऐसी नीति का पालन करते हैं जो 'हर जीवन कीमती है' को रेखांकित करती है. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान से लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने, इलाज की व्यवस्था करने तक, हम जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न अस्पतालों में 1175 मरीज भर्ती थे. हालांकि, इनमें से 793 को इलाज के बाद घर जाने के लिए कह दिया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकतर घायलों की हालत स्थिर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 382 यात्री उपचाराधीन हैं. उनका इलाज विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पीएम मोदी ने संकट के दौरान त्वरित और बेहतर काम करने के लिए ओडिशा सरकार और नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया. उन्होंने जरूरत पड़ने पर केंद्र की ओर से हर तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया. संकट की इस घड़ी में हर तरह के सहयोग और समय पर मदद के लिए ओडिशा के लोगों की भी प्रशंसा की. बता दें कि ओडिशा की सीएम शनिवार को घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया था और घायलों का हालचाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details