भुवनेश्वर: ओडिशा में राज्य कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. ओडिशा विधानसभा के स्पीकर सूर्य नारायण पात्रा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार पूर्वाह्न 11:45 बजे नई मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जाएगी. ओडिशा में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दिया हो. बताया जा रहा है कि 2024 के चुनाव की तैयारी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
ओडिशा : नवीन पटनायक कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि 2024 के चुनाव की तैयारी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मंत्रियों को निर्देश जारी कर तत्काल उन्हें इस्तीफा सौंपने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि जिसके बाद, स्पीकर सूर्य नारायण पात्रा समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल गणेशी लाल राजभवन रविवार को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नए कैबिनेट मंत्रियों को विभाग सौंपे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 20 जून से विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह जाने से पहले अपनी कैबिनेट में सुधार करना चाहते हैं. सूत्रों ने बताया कि पटनायक का रोम और दुबई जाने का कार्यक्रम है. इसके अलावा विधानसभा का बजट सत्र भी 22 जून से शुरू होने वाला है. बीजेडी सरकार ने 29 मई को अपने पांचवें कार्यकाल के तीन साल पूरे किए हैं.