भुवनेश्वर: ओडिशा के वैज्ञानिक डॉ संदीप कुमार मिश्रा ने एक ऐसी दवा विकसित करने का दावा किया है जो स्तन कैंसर के रोगियों को ठीक करने का काम करेगी. डॉ मिश्रा, भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS) में कैंसर जीव विज्ञान विभाग में आणविक ऑन्कोलॉजी लैब के प्रमुख हैं.
उन्होंने 'आर्टेमिसिनिन' नामक दवा विकसित की है. उनका दावा है कि यह दवा स्तन कैंसर के रोगियों को ठीक करने में सफल है. उन्होंने साबित किया कि एस्ट्रोजन रिसेप्टर पॉजिटिव (ईआर-पॉजिटिव) स्तन कैंसर कोशिकाओं में आर्टीमिसिनिन द्वारा कैंसर कोशिकाओं के प्रवास और आक्रमण को प्रतिबंधित और नियंत्रित किया जा सकता है.