कोरबा: कोयला खदानों (Coal Mine) से कोयले का कम उत्पादन (Coal Production) चर्चा का विषय बना हुआ है. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) अपनी सभी अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर कोयला उत्पादन की योजना (Coal Production Plan) पर काम कर रही है. एसईसीएल (South Eastern Coal Fields) की गेवरा, कुसमुंडा और दीपका खदानें कोयला उत्पादन के लिहाज और देश दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खदान हैं.
यहां से कोयला उत्पादन (Coal Production) को बढ़ाने और गेवरा की मेगा परियोजना (Gevra of Mega Project) के विस्तार के लिए अधिकारी लगातार मंथन कर रहे हैं. हाल ही में बिलासपुर स्थित के मुख्यालय में एसईसीएल के सीएमडी एपी पांडा के साथ ही बिलासपुर संभाग कमिश्नर संजय अलंग, आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी, मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर नावेद शूजाउद्दीन के साथ कोरबा कलेक्टर रानू साहू और एसपी भोज राम पटेल की एक संयुक्त बैठक हुई थी.
जिसमें एसईसीएल कोरबा के सभी महाप्रबंधकों को भी बुलाया गया था. यह पहला अवसर है जब एसईसीएल के अधिकारियों ने राजस्व और पुलिस के साथ ही वन अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की. बैठक में एसईसीएल गेवरा के विस्तार के संबंध में मंथन करने के साथ ही तीव्र गति से कोयला उत्पादन में किसी तरह की परेशानी ना आए इसलिए कोयला अफसरों ने राजस्व और वन विभाग के साथ ही पुलिस विभाग से भी मदद मांगी है.
ताकि बिना अवरोध कोयला उत्पादन (Coal Production) किया जा सके. कोयला उत्पादन (Coal Production) को लेकर एसईसीएल के साथ ही कोल इंडिया (Coal India) तक के अधिकारी बेहद चिंतित हैं. पिछले 1 महीने से लगातार केंद्रीय स्तर के अधिकारी कोरबा जिले के दीपका, गेवरा और कुसमुंडा खदानों का दौरा कर अफसरों की मैराथन बैठकें ले रहे हैं.
पहली छमाही के उत्पादन लक्ष्य से बुरी तरह पिछड़ा एसईसीएल
वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में एसईसीएल कोयला उत्पादन (SECL Coal Production) के लक्ष्य से पिछड़ गया है. अप्रैल से सितंबर तक एसईसीएल को 69. 36 मिलियन टन कोयले का उत्पादन (Coal Production) करना था. इसके मुकाबले सिर्फ 54.84 मिलियन टन कोयले का ही उत्पादन किया जा सका है. जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष में एसईसीएल को 172 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है.
इस लक्ष्य के 80 फीसदी कोयले का उत्पादन कोरबा जिले की खदानों से ही किया जाना है. जिसमें है तीनों मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, कुसमुंडा और दीपका का बेहद महत्वपूर्ण योगदान है. एसईसीएल को सितंबर माह में ही 12.63 मिलन टन कोयले का उत्पादन कर लेना चाहिए था. लेकिन इसके विरुद्ध भी एसईसीएल ने 8 मिलियन टन कोयले का ही उत्पादन किया है. सितंबर माह में कोयला उत्पादन काफी कम रहा जबकि एक कोयला उठाव में भी एसईसीएल पिछड़ गया है.
मौजूदा वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने 196 मिलियन टन ऑफटेक का लक्ष्य रखा है. जबकि पहली छमाही में यह भी प्राप्त नहीं किया जा सका है. 94.70 मिलियन टन का उठाव पूरा कर लेना था. जिसके विरुद्ध सिर्फ 72.43 मिलियन टन का ही उठाव हो सका है. यहां भी एसईसीएल पिछड़ा हुआ है.
एशिया की सबसे बड़ी खुली कोयला खदान कोरबा के गेवरा में संचालित है. जिसे 49 से 70 एमटीपीए तक विस्तार करने के साथ ही प्रस्तावित विस्तार में 4184 से 4781 हेक्टेयर जमीन के विस्तार करने का प्रस्ताव कोयला मंत्रालय को प्रस्तुत किया गया था. लेकिन इसके पहले पर्यावरण आंकलन समिति (Environment Assessment Committe) ने फिलहाल विस्तार के पहले कई तरह के खामियों को गिनाते हुए नियमों को दुरुस्त करने की बात कही है. जिसके बाद फिलहाल इस विस्तार पर रोक लग गई है. स्थानीय भू विस्थापित और किसान नेताओं की माने तो उनकी आपत्ति के बाद ही ईएसी ने यह निर्णय लिया है. जबकि एसईसीएल प्रबंधन के विभागीय अधिकारी इसे एक रूटीन प्रक्रिया बताते हैं, जोकि किसी भी कोयला खदान के विस्तार के पहले पूर्ण करने का नियम है.