दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी योगी सरकार की सोची समझी साजिश : नूतन ठाकुर - योगी सरकार

नूतन ठाकुर का कहना है कि पीड़ित को धमकाने के लिए उनकी बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी.

नूतन ठाकुर ने सरकार पर बोला हमला
नूतन ठाकुर ने सरकार पर बोला हमला

By

Published : Aug 29, 2021, 1:00 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur Arrest) की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर (Nutan Thakur) उनकी जमानत के लिए कोर्ट के चक्कर काट रही हैं. वहीं, नूतन ठाकुर ने भाजपा की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति को जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया यह सरकार की एक सोची समझी साजिश है.

शुक्रवार दोपहर में एफआईआर दर्ज होती है, लेकिन एफआईआर दर्ज होने से पहले ही उनकी गिरफ्तारी कर ली गई. उन्होंने कहा उनकी ड्यूटी के दौरान भी उनको अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. उन्हें जबरन रिटायर कर दिया गया.

नूतन ठाकुर ने सरकार पर बोला हमला

बता दें, दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता के आत्महत्या मामले में जांच कमेटी बनाई गई थी. जो इस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान उस कमेटी के द्वारा अमिताभ ठाकुर से भी पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद ही शुक्रवार को एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुई. उसके कुछ ही मिनटों में अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी भी कर ली गई.

डॉ. नूतन ठाकुर का कहना है कि, सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाले ने जिस तरह से फेसबुक लाइक पर उनके पति के खिलाफ आरोप लगाया था. उसमें उसने अमिताभ ठाकुर का छठे नंबर पर नाम लिया था, जबकि उससे पहले भी 6 लोगों का नाम लिया गया. उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न कर सीधा अमिताभ ठाकुर को ही टारगेट कर कार्रवाई की गई है. नूतन ठाकुर का कहना है कि पीड़ित को धमकाने के लिए उनकी बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी.

इसे भी पढ़ें- रेप पीड़िता आत्मदाह मामला : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर 9 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने हुई घटना का मामला दिल्ली का है, लेकिन अमिताभ ठाकुर को टारगेट करते हुए मुकदमा लखनऊ में दर्ज किया गया और उनकी गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा इससे साफ जाहिर होता है कि उनके पॉलिटिकल की ओर बढ़ाए गए कदम से सरकार भी डर रही है. इसी वजह से उनको दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, आरोपी ने जेल में बैठकर सत्यम प्रकाश समेत कई लोगों से बातचीत भी की थी, लेकिन उस ओर किसी भी जांच कमेटी ने नहीं ध्यान देना उचित समझा है.

उनका कहना है कि, उनको जिस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, वह केवल एक सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा उनके साथ यह घटना जो हो रही है, वो इसलिए की अमिताभ न्याय के लिए हमेशा खड़े रहे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उनका कोई भी साथ देना चाहता है तो वह उनकी इस न्याय की मुहिम में उनके साथ जुड़े, जिससे असल गुनाहगार सामने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details