उदयपुर : लेक सिटी पहुंचे प्रख्यात अंक ज्योतिषी डॉ. कुमार गणेश ने आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां कीं हैं. उन्होंने राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर भी अंक ज्योतिषीय गणनाएं कीं.
अंक ज्योतिषी डॉ. कुमार गणेश ने प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी अंक ज्योतिषी की सलाह से प्रधानमंत्री ने दाढ़ी बढ़ाई है. क्योंकि प्रधानमंत्री की सफेद दाढ़ी का स्तरीय अंक 2 है. यह अंक 2022 तक उन्हें बहुत अपयश दिलाएगा. सीधे अर्थों में प्रधानमंत्री का समय 2020 से 2022 तक बहुत खराब चल रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी और कोरोना लहर के सवाल पर डॉ. गणेश ने कहा कि इन्हें जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री ने दाढ़ी कोरोना संक्रमण आने से पहले ही बढ़ाना शुरू कर दिया था. इसके पीछे अंक ज्योतिष है, दाढ़ी बढ़ाने से प्रधानमंत्री को किसी भी तरह का लाभ नहीं होगा, बल्कि अपयश बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि स्तरीय अंक खराब होने के कारण प्रधानमंत्री के यश में कमी आएगी.