दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

New Parliament Inauguration: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा पीएम मोदी का कैंपेन, हैशटैग का इस्तेमाल कर इन सितारों ने दी शुभकामनाएं

भारत के नए संसद भवन का आगाज हो चुका है. पीएम मोदी द्वारा औपचारिक पूजा पाठ के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया गया है. वहीं, कुछ सेलिब्रिटीज ने ट्विटर के माध्यम से नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर शुभकामनाएं दी हैं.

ट्वीटर पर नं.1 ट्रेंड कर रहा #MyParliamentMyPride
ट्वीटर पर नं.1 ट्रेंड कर रहा #MyParliamentMyPride

By

Published : May 28, 2023, 12:24 PM IST

नई दिल्ली:नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ कई सेलेब्रिटीज ने नए संसद भवन के लिए शुभ संदेश दिये हैं. और इसी के साथ ट्वीटर पर #MyParliamentMyPride नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. तमाम नेताओं, आर्टिस्ट्स, बॉलीवुड सितारों ने ट्वीटर के माध्यम से नए संसद भवन के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री व भाजपा की पार्लियामेंट मेंबर हेमामालिनी ने ट्वीट किया,'सभी देशवासियों को नए संसद भवन की शुभकामनाएं. ये हमारे लिये एक प्राउड मुमेंट है'. इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे कह रही है कि, 'हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा है. ये भारत के लिये बहुत ही गर्व का क्षण है, और हमें इसे सेलिब्रेट करना चाहिये. जय हिंद'. पूर्व क्रिकेटर व भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने #MyParliamentMyPride के साथ ट्वीट किया, 'जब आसपास के देश गर्त में जा रहे हैं, भारत अपनी प्राचीन महिमा को फिर से स्थापित कर रहा है'. वहीं, अभिनेता सनी देओल ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के लिया ट्वीट किया,'ये नई पार्लियामेंट बिल्डिंग दुनिया की सबसे बेस्ट बिल्डिंग्स में से एक है'.

वहीं, अक्षय कुमार ने ट्वीट किया,' इस शानदार संसद भवन को देखकर गर्व महसूस हो रहा है. ये भारत की विकास गाथा का आइकॉनिक सिम्बल बना रहे'. इसके साथ ही अभिनेता अनुपम खेर ने भी नए संसद भवन के बनने पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, उन्होंने ट्वीट किया, 'समस्त भारतवासियों को नये, आधुनिक और पूर्ण रूप से भारतीय संसद भवन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. प्रभु से प्रार्थना है की आने वाले हज़ारों सालों तक हमारा ये #SansadBhavan दुनिया के हर देश के लिए प्रजातंत्र और लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अनूठा प्रतीक बने.जय हिन्द!

#MyParliamentMyPride को यूज करते हुये साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी नया संसद भवन बनने पर ट्वीट के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने ट्वीट किया,' हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके हर एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार नया घर है. नए भारत के लिए एक नया संसद भवन लेकिन भारत के गौरव के सदियों पुराने सपनों के साथ. जय हिन्द!

यह भी पढ़ें:देश को आज मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, श्रमजीवियों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details